Movie: ‘द रूल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म का बवाली टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। 1 मिनट की क्लिप को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब बारी है फिल्म के पहले गाने की. 1 मई को पुष्पा…पुष्पा होने जा रहा है. एक तरफ जहां ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने पूरा माहौल बना रखा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. 500 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर की रिलीज के लिए एक दिन गिना जा रहा है. नाटकीय और डिजिटल अधिकार हाल ही में बेचे गए हैं। अब सैटेलाइट राइट्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है–Movie
कुछ समय पहले पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी थी. इसके मुताबिक अल्लू अर्जुन के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके थे. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं, जो 275 करोड़ में बेचे गए हैं।
Jayantilal Gada bought satellite rights of ‘Pushpa 2’
अब खबर आ रही है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख निर्माता और वितरक जयंतीलाल गड़ा ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के सभी वर्जन के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं। इसमें तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाएं शामिल हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने ये राइट्स मोटी रकम में बेचे हैं.
जयंतीलाल गड़ा ने ‘पुष्पा 2’ के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं। लेकिन वे इसे आगे उन सैटेलाइट प्लेयर्स को बेचेंगे जो इससे जुड़े हुए हैं। दरअसल सैटेलाइट राइट्स के लिए बोलियां लगाई जाएंगी, उसी आधार पर वे इसे आगे बेचेंगे। अल्लू अर्जुन की फिल्म का हर तरफ माहौल गर्म है. थिएटर और डिजिटल के बाद यह फिल्म टीवी पर धमाल मचाएगी। कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म की टीवी पर जोरदार डिमांड है. इसके लिए अलग-अलग टीवी प्लेयर्स लगातार शो केसिंग राइट्स हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
Rights of ‘Pushpa 2’ sold for Rs 80 crore
अल्लू अर्जुन की फिल्में टीवी पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती हैं। ऐसे में इसकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. अगले 30 दिनों में सभी भाषाओं के लिए सैटेलाइट पार्टनर लॉक कर दिए जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि जयंतीलाल गड़ा ने 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘RRR’ के लिए सभी भाषा उपग्रह और डिजिटल अधिकार भी खरीदे। इसके साथ ही सैटेलाइट और डिजिटल दुनिया से भी फिल्म के लिए शानदार डील मिली. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 के सैटेलाइट राइट्स 80 करोड़ में बेचे गए हैं। अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता और फ्रेंचाइजी फैक्टर के कारण यह इस समय की सबसे बड़ी डील है।
ये भी पढ़े :IPL : कोहली ने धीरे खेलकर कुछ भी गलत नहीं किया है, इससे RCB को ही फायदा हुआ है