Singrauli News: गत दिनों बरगवां थाना क्षेत्र के भलुगढ़ के पास दो बोलेरो में आमने-सामने भिडंत होने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे और एक किशोर की मौत हो गयी थी। हादसे में घायल हुए अरविंद पनिका उम्र 32 साल निवासी असनी को इलाज के लिए रीवा ले जाया गया था। जहां शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है–Singrauli News
ये भी पढ़े :crime news: 22 लड़कियों के गायब होने पर क्या बोले एसपी? दिल्ली से जुड़ा लड़की का कनेक्शन
गौरतलब है कि 26 अप्रैल की सुबह हुए हादसे में अरविंद के परिवार के एक किशोर की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक महिलाएं, पुरुष, बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए थे। हादसे में घायलों में से कुछ का इलाज वाराणसी में चल रहा है तो कुछ का रीवा में। कुछ अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित परिवार गरीब वर्ग से हैं लिहाजा आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से उन्हें बेहतर इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार ने बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की हैं |