Singrauli News: अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त, सासन चौकी पुलिस ने की कार्यवाही

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के सासन चौकी अंतर्गत सासन पुलिस ने मझौली स्थित म्यार नदी से अवैध रेत लोड कर जा रहे टै्रक्टर को मझौली से जप्त किया है। टै्रक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया—Singrauli News

ये भी पढ़े :T20 World Cup: सिलेक्टर और कप्तान का नही था मन, हार्दिक पंड्या को क्यों मिली T20 World Cup में जगह

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 14/05/2024 को सूचना प्राप्त हुई की मझौली म्यार नदी के ऊपर बकरी मोड़ से अबैध रेत (बालू) चोरी कर ट्रैक्टर में लोड कर परिवहन करते हुए आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित होकर देर रात करीबन 2 बजे ग्राम मझौली तरफ रवाना किया गया पहुचते ही ट्रैक्टर को रोका तो ड्राईवर ट्रैक्टर छोड़ के भाग गया । देखा तो ट्राली में रेत लोड थी।

नीले रंग का स्वराज कंपनी 834मरू का ट्रैक्टर और जान डीयर जिसका मॉडल 5105 बिना नंबर का मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था । उक्त ट्रेक्टर को मौके पर समक्ष गवाहानों की उपस्थित मे कार्यवाही कर टेक्टर को अबैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना वैढ़न मे अपराध पंजीध्द कर विवेचना मे लिया गया।

ये भी पढ़े :Headache In Summer: इन गर्मि के दिनों में तेज सिरदर्द से हैं परेशान तो अपनाए ये टिप्स–

Leave a Comment