Singrauli News: घर के बाहर सो रहे युवक की गला काटकर निर्मम हत्या

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: सरई थाना क्षेत्र (Sarai police station area) के कोनी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात पार्टी करने के बाद 30 वर्षीय युवक अपने घर के बाहर खाट पर सो रहा था और अज्ञात आरोपियों ने युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया। जब देर रात जब उसके मासूम बेटे ने देखा कि पिता के गर्दन से खून बह रहा है तो उसने अपनी दादी एवं घर में परिजनों को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा की मृतक मोहित बसोर का किसी ने बड़े ही बेरहमी से गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दिया है–Singrauli News

घटना की सूचना जैसे ही आस-पास के लोगो को लगी कुछ ही समय में पूरे गांव में हड़कंप मच गई और अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वहीं आस-पास के लोगों ने डायल हंड्रेड को फोन करके स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

घटनास्थल पर जिले से पहुंचे एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा मामले की जांच प्रारंभ करायी। हालांकि एडिशनल एसपी ने बताया है कि अभी परिजनों एवं ग्रामीणों के पूछताछ एवं कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में बैठाकर उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरी हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा।

ये भी पढ़े :MP News: जीतू पटवारी ने FIR रद्द करने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट ने इमरती देवी और सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Leave a Comment