MP News: लाखों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाने वाले इस घोटाले में माफिया, नेताओं और अफसरों का गठजोड़ सामने आया है, और अब मामला उजागर होने पर पुरानी फाइलें खंगाली जा रही हैं। नियमों को ताक में रखकर नर्सिंग कॉलेजों को नेताओं और अफसरों की सिफारिश मान्यता दी गई। दो-तीन कमरों में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं….. न तो कॉलेज में लैब है और न ही 100 बिस्तर का अस्पताल (Hospital) है. कई कॉलेज में तो फैकल्टी का ही पता नहीं है। सब कुछ कागजी है। अब CBI दोबारा नए सिरे से 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच करेगी। MP News
ये भी पढ़े :Smartphone: मार्केट में तहलका मचाने आ गया, Oneplus Nord 2T 5G का धाकड़ स्मार्टफ़ोन