Video: तुझे चांद के बहाने देखूं … तपती गर्मी में रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग ने किया ऐसा डांस, महफिल लूट ली

By Ramesh Kumar

Published on:

Video
Click Now

Video: देश में अब तक की सबसे भीषण गर्मी। कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा है. लू से लोगों की मौत हो रही है… मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ रही है | लेकिन इस बीच उज्जैन रेलवे स्टेशन का एक बेहद अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं–Video

वायरल वीडियो उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) का है. बुजुर्गों के डांस को देखकर स्टेशन पर बैठे अन्य यात्री भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ”यह हॉट है.” कृपया अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर आएं।” इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘सारा इश्क चांद पर बैठी है, तभी तो सूरज जल रहा है भाई.’

यहां देखे पूरी विडियो-

गौरतलब है कि प्रदेश में नौतपा के छठे दिन भी भीषण गर्मी पड़ रही है और अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का असर है. सबसे अधिक तापमान सीधी में 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खजुराहो में 47, निवाड़ी में 46.6, छतरपुर में 46.5, सिंगरौली में 46.3, शिवपुरी में 46, दतिया में 46, सतना में 45.8, शहडोल में 45.7, ग्वालियर में 45.02, भोपाल में 42.4 और उज्जैन में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया |

ये भी पढ़े :Peanut buttermilk: गर्मी से राहत पाने के लिए मूंगफली की छाछ, यहां जानें छाछ बनाने का आसान तरीका

 

Leave a Comment