नर्सिंग घोटाला: तत्कालीन नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार दिवगैया बर्खास्त

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

नर्सिंग घोटाला: तत्कालीन नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार दिवगैया बर्खास्त

भोपाल :  नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) फर्जीवाड़े के दौरान नर्सिंग काउंसिल (Nursing Council) की एक और तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

इसके पहले सुनीता शिजू भी बर्खास्त हो चुकी हैं। दिवगैया सितंबर 2020 से सितंबर 2021 तक रजिस्ट्रार रहीं। उन्होंने 6 मई 2021 को 667 नर्सिंग कालेजों की मान्यता की सूची जारी की, जिसमें 219 नए नर्सिंग कॉलेज थे। वे अभी दतिया में बतौर नर्सिंग सिस्टर ट्यूटर पदस्थ थीं। आदेश में अपात्र नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता में अनियमितता को कारण बताया है।

ये भी पढ़े : MP NEWS ; 33 जिलों तक पहुंचा मानसून

ये भी पढ़े : कलेक्टर ने दिए आदेश: महीने की पहली तारीख को खाते में आ जाएगी सैलरी

Leave a Comment