BMW मोटरराड इंडिया ने CE04 की शुरू कर दी प्री-लॉन्च बुकिंग

By News Desk

Published on:

BMW मोटरराड इंडिया ने CE04 की शुरू कर दी प्री-लॉन्च बुकिंग
Click Now

BMW मोटरराड इंडिया जल्द ही देश में एक नया प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसमें शानदार फीचर्स के साथ-साथ दमदार बैटरी पैक भी दिया जाएगा। अभी कंपनी ने CE04 की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। इस स्कूटर को 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

Suzuki ने मार्केट में लॉन्च किया Avenis का बोल्ड अवतार, कैसा होगा फीचर्स

BMW स्कूटर को बुक करने के लिए आप नजदीकी बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं इसका डिजाइन भी काफी अनोखा है। इस स्कूटर में एक बड़े एप्रन के साथ एक फ्लैट पैनल भी है। इसके फ्रंट में सिंगल ब्रिज टेलीस्कोप फोर्क भी है। इस स्कूटर में 8.9kWh का बैटरी पैक है। यह बैटरी पैक अधिकतम 42 bhp की पावर और 62 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

BMW की इस नई बाइक की क्या होगी कीमत?

यह महज 2.6 सेकेंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जिसकी 120 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। यह फुल चार्ज होने पर करीब 120 किमी की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लगभग 8 से 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है।

Leave a Comment