माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई ख़राबी, विश्वभर में विमान-चालन सेवाएं प्रभावित

By News Desk

Published on:

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई ख़राबी, विश्वभर में विमान-चालन सेवाएं प्रभावित
ADS

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी से विश्वभर में विमान-चालन सहित कई सेवाओं पर असर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाओं के ठप्प होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।

भारत में भी विमान चालन सेवाएं प्रभावित हैं। इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस सहित विभिन्न विमानन कंपनियों को अपने संंञ्चालन में भारी कठिनाई आ रही है।

Leave a Comment