Mahindra मार्केट में लॉन्च करने जा रही 5 दरवाजे वाली Thar ROXX

By News Desk

Published on:

Mahindra मार्केट में लॉन्च करने जा रही 5 दरवाजे वाली Thar ROXX
Click Now

Mahindra नए थार मॉडल ROXX की घोषणा की है। यह 5 दरवाजों के साथ नई एसयूवी के एक्सटीरियर डिजाइन की झलक दिखाई है। यह थार रॉक्स 15 अगस्त को लॉन्च होगा, जिसकी अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है। नए मॉडल में गोल हेडलैंप सी आकार के डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra Thar ROXX के फीचर्स

अब कंपनी ने इस एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। जिसमें यह 5 दरवाज़ों के साथ मौजूदा 3 दरवाज़ों वाली थार से बेहतर हो सकती है। इसमें 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, चारों तरफ एलईडी लाइट्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील होंगे। इसके अलावा ADAS सिस्टम नई थॉर की सुरक्षा को और बढ़ाएगा।

Maruti Suzuki इस महीने लॉन्च कर रही है Dzire, कैसा है फीचर्स?

इसमें 1.5 लीटर डीजल और 2.2 लीटर डीजल इंजन हो सकता है। इसके अलावा नई थारे में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है। नई थार मौजूदा 3-डोर थार से महंगी एसयूवी होगी। कंपनी लॉन्च के समय नई एसयूवी की कीमत की घोषणा करेगी।

Leave a Comment