budget 2024 : निर्मला की वो स्पेशल टीम जिन्होने बनाया बजट

By News Desk

Published on:

Nirmala's special team who prepared the budget
Click Now

budget 2024 : आम बजट (बजट 2024) संसद में आज पेश किया जाएगा। किसानों से लेकर कर्मचारियों तक, नौजवान, महिलाएं और अन्य वर्ग के लोगों भी इस बजट से नए ऐलानों की उम्मीद कर रहे हैं।

वित्त मंत्री संसद में भाषण के साथ केंद्रीय बजट पेश करते हैं, बजट बनाने में कई भरोसेमंद और उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक टीम होती है। यहां जानिए इस बार का बजट बनाने में किन-किन लोगों की खास भूमिका रही है।

budget 2024 बनाने में इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

  • वित्त सचिव टीवी सोमनाथन

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन वित्त मंत्रालय का हिस्सा बनने से पहले पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। माना जाता है कि वह पीएम मोदी के बहुत करीबी हैं। इस बार बजट बनाने में उन्होंने भी खास भूमिका निभाई हैं।

  • अरविंद श्रीवास्तव

कर्नाटक के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव पीएमओ में वित्त और अर्थव्यवस्था अधिकारी हैं। वह वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों के कामकाज को देखते हैं। जो कि इस बार का बजट बनाने वाली टीम में शामिल हैं।

  • हरि रंजन राव

1994 बैच के आईएएस अधिकारी राव पीएमओ के प्रौद्योगिकी और शासन अनुभागों के कामकाज देखते हैं। इससे पहले वे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दूरसंचार विभाग में भी काम किया है। इस बजट को बनाने में उन्होंने भी अपना योगदान दिया है।

  • प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव सरकार के सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मामलों का कामकाज देखने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं। ऐसे में इस बार के बजट में उनका भी खास योगदान रहा है।

  • पुण्य सलिला श्रीवास्तव

1993 बैच की आईएएस अधिकारी, जो कि सरकार के सामाजिक और कल्याण अनुभागों का कामकाज देखती हैं।  पीएमओ में शामिल होने से पहले उन्होंने गृह मंत्रालय में काम किया है।

  • अन्य प्रमुख सदस्य

टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंथा नागेश्वरन, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव अतीश चंद्रा शामिल भी मुख्य तौर पर शामिल हैं।

Leave a Comment