MP News : ग्वालियर के मुरार विकासखंड में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय चकरामपुरा की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत यह रही कि जब छत गिरी तो स्कूल के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। छत गिरने से पहले ही स्कूली बच्चे और शिक्षक छुट्टी के बाद बाहर आ गए। यह पूरी घटना मंगलवार की है। यह स्कूल सुबह 10:30 बजे शुरू होता है और दोपहर 4:30 बजे तक चलता है।
MP News : अचानक से गिरा स्कूल का छत
वहीं छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घबरा गए। ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े और देखा कि स्कूल की छत गिर गई है, लेकिन सौभाग्य से उस समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कटियार ने बताया कि विद्यालय की छत में पानी नहीं भरा था और न ही विद्यालय की छत से पानी गिर रहा था। इसलिए इस भवन पर नजर नहीं पड़ी। लेकिन यह हादसा अचानक हुआ, इसलिए अब अन्य स्कूलों की पहचान की जा रही है जो जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं।
MP News : साइबर ठगों के 6 कलेक्टर हुए शिकार, जांच में जुटा प्रशासन
ऐसे 47 स्कूलों की सूची तैयार कर भेज दी गयी है और अब जर्जर स्कूलों की मरम्मत भी करायी जायेगी। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके वरीय अधिकारियों का निर्देश है कि किसी भी विद्यालय की जर्जर भवन में कक्षाएं नहीं लगें, यह भी कहा कि यदि विद्यालय भवन जर्जर है तो विद्यालय संचालक को दूसरे सरकारी भवन में व्यवस्था करायी जायेगी।