REWA NEWS : मध्यप्रदेश में पहली बार रीवा जिला अस्पताल में हुई दूरबीन से बिना चीरफाड़ की सर्जरी

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

REWA NEWS : मध्यप्रदेश में पहली बार रीवा जिला अस्पताल में हुई दूरबीन से बिना चीरफाड़ की सर्जरी

REWA NEWS :  सुशील विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष पेट के दर्द से जिला अस्पताल इमरजेंसी में डॉ आलोक दुबे सर्जरी विशेषज्ञ के पास आया जिसको भर्ती कर तुरंत उपचार चालू कर दिया गया. आयुष्मान योजना के माध्यम से मरीज की जांचों में मरीज के अपेंडिक्स में सूजन मवाद पाया गया. जिसे दूरबीन पद्धति से बिना चीरे के आपरेशन किया गया. वर्तमान मे मरीज की स्तिथि स्थिर है. आपरेशन में डॉ आलोक दुबे लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ सिद्धार्थ सिंह प्लास्टिक सर्जन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ राधा, डॉ निष्ठा डॉ प्रियंका एवम समस्त ओटी स्टाफ का योगदान रहा.

उप मुख्यमंत्री की पहल पर जिला अस्पताल रीवा में कुछ दिनों पूर्व ही लेप्रोस्कोपिक सेटअप प्रदान करवाया गया था जिससे आयुष्मान योजना के माध्यम से बिना चीरे के दूरबीन के द्वारा सर्जरी संभव हो पाई. पूर्व में बड़े शहरों एवं मेडिकल कॉलेजों में ही बस ये सुविधा प्राप्त थी, रीवा पहला जिला चिकित्सालय है जहा ये सुविधा मिली है इसमें डॉ एम एल गुप्ता सिविल सर्जन का महती योगदान रहा.

Leave a Comment