SINGRAULI NEWS : अवैध रेत परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली: सरई  क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सराय-बड़का मार्ग स्थित ग्राम दूधिया टोला में कार्रवाई की गई। बिना अनुमति के रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। चालक, झुंडिहवा निवासी रघुनाथ सिंह, स्थानीय नहर से अवैध रूप से रेत निकाल रहा था।

rewa road accident : बस नहर में पलटी, दर्जनों यात्री घायल

तहसीलदार द्वारा वाहन को तत्काल प्रभाव से जब्त कर सराय थाना पुलिस को सौंप दिया गया है और प्रकरण कलेक्टर खनिज कार्यालय को भेजा जा रहा है।

वर्षा ऋतु में छोटी नदियों और नालों से रेत का अवैध खनन न केवल अवैध है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

 

SINGRAULI TODAY NEWS : सीधी सिंगरौली को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने की मांग को लेकर बैगा समुदाय ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment