सिंगरौली न्यूज़ : अवैध बिक्री से यूरिया की बोरियाँ ज़ब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली/सरई : कलेक्टर सिंगरौली के निर्देशानुसार, तहसीलदार सरईऔर पुलिस ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से छापेमारी की। थाना प्रभारी सराय को प्राप्त सूचना के आधार पर, ग्राम ठरकथैला में छापेमारी की गई, जहाँ हरिप्रसाद साहू बिना किसी वैध दस्तावेज़ और अधिकृत अनुमति के अपने निजी घर से अवैध रूप से यूरिया बेच रहे थे।

 

SINGRAULI TODAY NEWS : सीधी सिंगरौली को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने की मांग को लेकर बैगा समुदाय ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

मौके से कुल 22 बोरी यूरिया ज़ब्त कर सरई थाने को सौंप दी गई। आगे की कानूनी कार्रवाई और जाँच के लिए जिला कृषि अधिकारी को तत्काल सूचना भेज दी गई है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि आरोपी अपने घर पर अवैध रूप से यूरिया का भंडारण कर किसानों को बेच रहा था, जो कानून के विरुद्ध और उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन है। इस संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार सराय चंद्रशेखर मिश्रा, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment