SINGRAULI NEWS : रेत माफियाओं के वर्चस्व के आगे बैढ़न थाना बेबस ,नहीं रुक रहा अवैध रेत खनन और परिवहन

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

तथाकथित जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

सिंगरौली l जिला मुख्यालय बैढ़न से चंद कदम की दूरी पर तथाकथित जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में रेत माफियाओं और रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर लात-घूसों, तोड़फोड़ और मारपीट की गई। ठेकेदार सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों की जमकर पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि शाहकार ग्लोबल कंपनी के दो कर्मचारियों सत्यम पांडे और सुनील कुमार यादव की रेत माफियाओं ने पिटाई की है। गिरी, बाबूराम ने रेत ठेकेदार के दो लोगों की वेदम शैली में पिटाई की है।

राजनीतिक दबाव बढ़ा

 

SINGRAULI NEWS : अवैध रेत परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

बताया जा रहा है कि बैढ़न कोतवाली पुलिस पर भी राजनीतिक दबाव पड़ रहा है, जिससे पुलिस भी असमंजस की स्थिति में है।

राजनीतिक संरक्षण को लेकर पुलिस ने आंखें मूंद ली थीं

बताया जा रहा है कि बैढ़न थाने की पुलिस राजनीतिक संरक्षण पाकर रेत माफियाओं को आंखें मूंदकर अवैध रेत खनन और परिवहन करने दे रही थी। वह सबूत मांगती रही।

दोनों पक्षों की ओर से जवाबी मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि रेत ठेकेदार ने बैढ़न थाने में मारपीट करने वाले रेत माफियाओं और रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ जवाबी मामला दर्ज कराया है। पता चला है कि संरक्षित रेत माफिया लंबे समय से कोतवाली क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। जब रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने रेत निकालने और बेचने से मना किया, तो रेत माफिया ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने रेत माफिया के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरी मारपीट की लाइव तस्वीर फुटेज के जरिए भी देखी जा सकती है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी फिर बलियारी इलाके में दिनदहाड़े हुई यह मारपीट चर्चा का विषय बन गई है।

https://naitaaqat.in/news/policeman-line-attached-to-indecency-with-farmers

एक टीआई को रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ा

गौरतलब है कि पिछले साल बैढ़न कोतवाली थाने में पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी को रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ा था।

Leave a Comment