singrauli news : नाबालिक से ज्यादती करने वाले आरोपी को विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news : नाबालिक से ज्यादती करने वाले आरोपी को विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

singrauli news । 9 वर्ष की नाबालिग बालिका के साथ ज्यादती कर फरार आरोपी को विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा शक्तिनगर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसपर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेद दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31.08.2024 को थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी को 09 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती होने की सूचना मिलने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी जयंत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया गया जो आरोपी को उस समय बस स्टैण्ड शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया गया जहा वह बाहर भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था जिसे आज दिनांक 01.09.2024 को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के निर्देशन में की गयी कार्यवाही में निरीक्षक श्रीमती अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, शीतला यादव, सहायक उप निरीक्षक श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, सिरदेलाल, रूक्मिणी तिवारी, आरक्षक दीपक यादव, महेश पटेल, रानू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े : Accident News : बस खाई में गिरने से 20 से ज्यादा यात्री गंभीर, इलाज जारी

ये भी पढ़े : MP News : लॉकअप के अंदर आरोपी ने की आत्महत्या, TI समेत 3 सस्पेंड

Leave a Comment