Accident News : छिंदवाड़ा सौंसर तहसील क्षेत्र में नेशनल हाईवे 547 पर रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। काजलवानी के पास एक बस खाई में गिर गई, उस समय बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से आठ को नागपुर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी को स्थानीय सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Accident News : मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस खाई में जा गिरी
यह बस सौंसर से छिंदवाड़ा जा रही थी। एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। सौंसर तहसीलदार भावना मलगाम और डीएसपी डी.एस. नागर ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया। पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोद भी घायलों से मिलने और उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
MP News : लॉकअप के अंदर आरोपी ने की आत्महत्या, TI समेत 3 सस्पेंड