Singrauli Breaking News: अपरिचित वाहन के टक्कर से bike सवार युवक की दर्दनाक मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

नौगई-चमेली मोड़ पर हुआ एक दर्दनाक हादसा

Singrauli Breaking News: आज दोपहर नौगई-चमेली मोड़ के पास सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक(young) का शव मिलने से सनसनी मच गई। Bike पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अनुमान लगाया गया कि किसी अज्ञात भारी वाहन(Vehicle) की चपेट में आने से युवक की Death हुई होगी। घटना के अनुसार गोरवी Station क्षेत्र के ग्राम महदेईया निवासी जैकम पिता सलाम (35) आज Morning अपने घर से मोटरसाइकिल चलाकर Waidhan की ओर आ रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

जहां मोटरसाइकिल(Motorcycle) चालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि परिजनों को सूचना के बाद युवक की मौत हो गयी. एम्बुलेंस 108 वाहन ने मृतक के शव को District अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना Police को दी गई. Police ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस को भी घटना की खबर काफी देर से मिली.

Leave a Comment