SATNA NEWS : सतना मेडिकल कॉलेज में देर रात बवाल, गाड़ियों में भी तोड़फोड़,देर रात छात्र और ट्रेनी डॉक्टर आपस में भिड़े

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

SATNA NEWS . मेडिकल कॉलेज (Satna Medical College) परिसर में सोमवार रात एक बड़ा विवाद हुआ। छात्र और ट्रेनी डॉक्टर आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच छीना झपटी और मारपीट हुई, साथ ही कैंपस में खड़ी बाइकों और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस विवाद का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि यह विवाद मेडिकल कॉलेज (Satna Medical College) के सेकंड ईयर के छात्रों और ट्रेनी डॉक्टरों के बीच हुआ। घटना के तुरंत बाद कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थिति को नियंत्रित किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों इस विवाद के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Comment