Singrauli News: जिला चिकित्सालय से 10 दैवेभो की छुट्टी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जिला चिकित्सालय से 10 दैवेभो की छुट्टी

Singrauli News: सिंगरौली में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर(District Hospital cum Trauma Center) में कार्य करने वाले 10 दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की बुधवार से कार्य से छुट्टी दे दी गई है। सिविल सर्जन ने रोगी कल्याण समिति में पर्याप्त बजट नहीं होने का हवाला दिया है। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने आदेश जारी किया। दैनिक वेतन भोगी श्रमिक साधना शाह, पूर्णिमा सिंह, रंजना यादव, कुमारी प्रिया श्रीवास्तव, अन्नु देवी, किरण वर्मा, राजकुमार पाण्डेय, बृजेन्द्र शर्मा, मालती जायसवाल एवं राकेश शाह से 15 जनवरी(15 january) से कार्य लिया जाना संभव नहीं है। उक्त श्रमिक कार्य करते पाये जाते हैं तो उनका भुगतान 15 जनवरी के बाद नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment