Datiya News: होली मिलन में ज्यादा भांग पीने से टीआई समेत छह पुलिस कर्मचारी बीमार

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

होली मिलन में ज्यादा भांग पीने से टीआई समेत छह पुलिस कर्मचारी बीमार

Datiya News: दतिया में पुलिस कर्मियों के होली मिलन में ज्यादा भांग पीने से TI समेत छह पुलिस कर्मचारी बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस लाइन के मैरिज गार्डन(Marriage Garden) में होली महोत्सव का आयोजन था। यहां एसपी वीरेंद्र मिश्रा समेत आसपास के पुलिस थाना प्रभारियों, पुलिस कर्मियों ने होली खेली।

इससे पहले पुलिस अधिकारियों(police officers), कर्मचारियों ने भांग पी। भांग पीने के बाद जब नशा सिर पर चढ़ा तो पुलिसकर्मी बेसुध हो गए। हालत यह हो गई कि सिविल लाइन टीआई सुनील बनोरिया समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा है।

Leave a Comment