पुष्करणी पार्क को निजी हाथों में सौपने का निर्णय
Satna News: स्मार्ट सिटी सतना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर नवनिर्मित(newly built) अथवा अनुरक्षित स्थलों का आनंद लेने की नगरवासियों की इच्छाएं एक के बाद एक करके निजी क्षेत्र की भेंट चढ़ती चली जा रही हैं. दर्शनीय स्थल नेक्टर लेक से शुरु हुआ यह सिलसिला अब शहर के बीचों बीच स्थित पुष्करणी पार्क तक भी पहुंच चुका है. नगर सरकार द्वारा अब इस पार्क को भी निजी क्षेत्र को सौंप दिया गया.
Municipal council के महापौर योगेश ताम्रकार, निगमायुक्त शेर सिंह मीना, उपायुक्त वित्त भूपेंद्र देव परमार और मेयर-इन-कौंसिल के सदस्यों सहित नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को नगर सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. जिसमें शहर के वार्ड क्र. 25 में स्थित पुष्करणी पार्क का संचालन और संधारण(Operation and Maintenance) रेवेन्यू मॉडल के अनुसार किए जाने से संबंधित प्रस्ताव सामने आया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट(project) के अंतर्गत शहर के विभिन्न पार्कों और तालाबों का संधारण और संचालन जिस तरह से रेवेन्यू मॉडल(Revenue Model) के अनुसार किया जा रहा है. उसी तर्ज पर पुष्करणी पार्क को भी रेवेन्यू मॉडल पर देने से संबंधित प्रस्ताव को सर्व सम्मति से हरी झण्डी दे दी गई.