Singrauli News: ABVP और प्रोफ़ेसर के झगडे में NSUI की एंट्री प्राध्यापकों का फूल मालाओं से स्वागत

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

ABVP और प्रोफ़ेसर के झगडे में NSUI की एंट्री प्राध्यापकों का फूल मालाओं से स्वागत

Singrauli News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय बैढ़न(Prime Minister’s College of Excellence Government College Baidhan) में पदस्थ अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक एवं अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. नितेश सिंह के साथ गत दिवस हुई धक्का-मुक्की एवं गाली- गलौंज तथा मारपीट का मामला धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है।

उक्त घटना के खिलाफ एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने एबीव्हीपी के इस कृत्य का घोर निंदा करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौपा है। एनएसयूआई सिंगरौली के जिलाध्यक्ष मो. मुनीस खान ने अपने अन्य साथियों के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.महाविद्यालय बैढ़न में पहुंचकर एबीव्हीपी के द्वारा 21 मार्च को कॉलेज परिसर में घुसकर डॉ. नितेश सिंह सहायक प्राध्यापक के साथ गाली-गलौंज एवं मारपीट तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा में फंसने की धमकी विरोध का विरोध किया।

फूल मालाओं से किया सहायक प्राध्यापक का सम्मान

सहायक प्राध्यापक डॉ. नितेश सिंह का एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आज महाविद्यालय परिसर में पहुंचे। जहां फूल-मालाओं से स्वागत किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहां कि सहायक प्रोफेसर ने साहस जुटाकर थाना एसपी एवं कलेक्टर दफ्तर गए। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अखाड़ा बनकर आए दिन इस तरह की हरकते करते रहते हैं। भाजपा की सरकार होने का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

Leave a Comment