सरई तहसीलदार ने किया गांवों में भ्रमण
Singrauli News: तहसीलदार ने गांवों में भ्रमण कर अतिक्रमण किए गए हैंडपंपों(hand pumps) को अतिक्रमण मुक्त कराया। तहसील क्षेत्र में शिकायतें मिल रही थीं कि गांव में कुछ लोग सरकारी हैंडपंप में मोटर(Motor in government hand pump) डालकर निजी उपयोग कर रहे हैं। इस पर सख्ती दिखाते हुए सरई तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा(Sarai Tehsildar Chandrashekhar Mishra) ने ग्राम पापल, मटिया, पुरैल, निगरी कटई, कुछवाही में भ्रमण किया। जहां शासकीय हैंडपंपों में कब्जा करना पाया गया। टीम ने सख्ती से मोटर पंप को बाहर निकलवाकर कब्जा मुक्त कराया। गांवों में नौ हैंडपंप को मुक्त कराया गया।
गर्मी के मौसम(summer season) में लोगों को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाएगी। बताया गया है कि कई स्थानों(many places) पर अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से अपना कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान 13 गांवों के शिकायतकर्ता निराकरण से संतुष्ट रहे और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल(CM Helpline Portal) पर शिकायतें संतुष्टि से बंद की गई। तीन ग्राम पंचायत ने हैंडपंप के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार अमित मिश्रा राजस्व निरीक्षक, चौकी प्रभारी बरका संदीप नामदेव, पटवारी महिपाल सिंह, अमर सिंह, शिवांश दहिया, केतन भाबर, रामखेलावन, श्यामाचरण दुबे कार्रवाई में शामिल रहे।