शुक्ला मोड़ से कांटा बैरियर तक छाया है कोयले का धुंध, मोरवा जाना हुआ खतरनाक
Singrauli News: शुक्ला मोड़ से लेकर कांटा बैरियर तक का सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। वहीं कोयले के धुंध से बाईक चलाना खतरे से खाली नही है।
आलम यह है कि इन दिनों गर्मी की ऋतु आ गई है। जहां तेज हवाएं चल रही हैं। इन तेज हवाओं के चलते शुक्ला मोड़ से लेकर कांटा बैरियर तक कोयला इस कदर गुब्बार बन कर उड़ रहा है कि सड़क पर दो पहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नही है।
क्योंकि कोयले की धुंध के चलते ऑख प्रभावित हो रही है। ऐसे में सड़क दिखाई नही देती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एक तरफ एनसीएल पानी छिड़काव की बात करता है, लेकिन हर दिन शुक्ला मोड़ से लेकर कांटा बैरियर तक कोयले का धुंध छाया रहता है। सड़क दिखाई नही देती,दो पहिया वाहन चालको को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।