Singrauli News: रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटा गंभीर

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटा गंभीर

Singrauli News: निवास चौकी क्षेत्र के मुख्य बाजार में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार रेत से भरे हाइवा(Hiva) के चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं दुर्घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौके पर स्थानीय चौकी व निवासी चौकी एवं सरई थाने की पुलिस(Police of Sarai Police Station) भीड़ को काबू करने में जुटी रही।

जानकारी के मुताबिक रामपुर बैरियर सीधी(Rampur Barrier Sidhi) से गड़ई गांव शादी में शामिल होने बेटे रमेश साहू के साथ बिट्टी साहू बाईक पर सवार होकर जा रही थी कि तभी निवास बाजार में तेज रफ्तार हाइवा ने बाईक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बिट्टी साहू की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका बेटा रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद चालक हाइवा वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूटा ओर मार्ग पर चक्काजाम कर घटना का विरोध करने लगे। हालांकि मौके पर स्थिति बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। जहां ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटी रही। घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रांसपोटर से 50 हजार रूपये नगद मृतक के परिजनों को दिलाया है।

Leave a Comment