इनमें भिंड के सात पटवारी, राजस्व निरीक्षक और लेबर इंस्पेक्टर शामिल
Bhind News: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने CM Helpline की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें सात पटवारी, एक राजस्व निरीक्षक, एक श्रम निरीक्षक और एक समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी शामिल हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में निलंबित किए गए अधिकारियों में अकोड़ा मौजे के पटवारी अंकित शर्मा, लहार के देवरी कलां मौजे के पटवारी नीरज शर्मा, गोरमी के मानहड मौजे के पटवारी देवव्रत सिंह चौहान, अटेर तहसील के गोहदूपुरा के पटवारी कौशल्या दोहरे, मौ तहसील के मघन के पटवारी राजकुमार शर्मा, मिहोना तहसील के ग्राम विश्वारी के पटवारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा और मेहगांव तहसील के ग्राम सोनी के पटवारी उपेन्द्र सिंह शामिल हैं।
इसके अलावा राजस्व निरीक्षक राजवीर सिंह भदौरिया, लहार के श्रम निरीक्षक नीतेश ब्रजपुरिया और लहार के समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी अरुण अग्रवाल को भी निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान ये सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर अटैच रहेंगे।
हेल्पलाइन समीक्षा बैठक के बाद बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन(action CM helpline) की समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें इन अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने की बात सामने आई थी। कलेक्टर श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें सीधे जनता की समस्याओं से जुड़ी होती हैं और इनमें किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।