धोखाधड़ी: चांदी की अंगूठी सोने की बता ज्वेलर्स की दुकान में बेचीं
jabalpur News: विजय नगर थाना अंतर्गत शक्ति भोग चौराहा(Shakti Bhog Square under Vijay Nagar Police Station) स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में चांदी की अंगूठी पर सोने की परत चढाने के बाद एक महिला ने सोने की अंगूठी बताकर बेच दी। पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर चौबीस घंटे के अंदर जालसाजी करने वाली महिला को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सोने की परत चढी नकली अंगूठी सहित 5 अंगूठियॉ जप्त कर ली गई।
टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि सोमवार को नारायण जायसवाल 63 साल निवासी फेस 02 कचनार सिटी थाना विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह विजय नगर वह शक्ति भोग चौराहा में माँ आभूषण जेम्स एण्ड ज्वेलर्स शाप का संचालन करता है। 19 अप्रैल को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था दोपहर लगभग 3:20 से 04 बजे के बीच एक महिला दुकान पर आई और एक अंगूठी दिखाते हुये कहा कि यह सोने की अँगूठी है, अंगूठी लेते हुये उसे महिला को नगद 39 हजार रुपये दे दिये।
महिला के दुकान से चले जाने के बाद अंगूठी को मशीन से चैक किया तो पाया कि महिला आरोपिया के द्वारा दी गई अंगूठी की उपरी हिस्से पर सोने की परत चढी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लिया। मामले में तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में टीम गठित हुई। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अंगूठी बेचने के लिए घूम रही अंजू सेन पति स्व. सुरेश सेन निवासी रामपुर गोरखपुर को पकड़ा गया।