Rewa News: रीवा में पारा 43 पार, इस गर्मी का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार

By Awanish Tiwari

Published on:

रीवा में पारा 43 पार, इस गर्मी का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार

Rewa News: पिछले तीन दिन से आसमान से आग बरस रही है तापमान इतना कि बाहर खड़े होने पर लगता है कि पूरा शरीर जल जायेगा. इस गर्मी का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा, तापमान सीधे 43 डिग्री(Temperature reached 43 degrees) के पार पहुंच गया. जो कि अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है. सुबह से ही तेज धूप थी और दिन भर गर्म हवाएं चलती रही.दोपहर सडक़ो पर सन्नाटा रहा और लोग सर ढक़ कर घरो से निकले.

शाम को बाजार में चहल-पहल बढ़ी, अभी तक 42 degrees तापमान पहुंचा था लेकिन सोमवार को 43 डिग्री तापमान पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री ही रहा. तेज धूप के साथ लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, जिस तरह से तेज धूप के साथ तापमान बढ़ रहा है उससे लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनो में 45 डिग्री तक तापमान पहुंच जायेगा. दिन भर तेज धूप रही और गर्म हवाएं चलती रही.

हालत यह थी कि लोग दोपहर घरो से बाहर नही निकले और जो निकले भी वह सर पर कपड़ा बांध कर या फिर छाता लेकर निकले. इस समय शादी का समय चल रहा है, भीड़ बहुत है लेकिन दोपहर सडक़ो पर सन्नाटा रहा, कम लोग ही दिखाई दिये. जैसे ही शाम हुई सडक़ो पर आवागमन बढ़ गया. भीषण गर्मी से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है

Leave a Comment