कार्यक्रम में सौंपे गए दायित्वों को पूरा कर प्रस्तुत करें प्रतिवेदन
Singrauli News: कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की उपस्थिति में आगामी मई माह में आयोजित होने वाले सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का आयोजन गरिमामय एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाना है। यह आयोजन 24 मई से लेकर 27 मई तक आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कलेक्टर ने आयोजन के सफल क्रियान्वन के लिए बैठक के दौरान समितियों का गठन कर जिलाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का समय पर पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता(Collector PK Sengupta), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन वर्मा, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, देवेन्द्र द्विवेदी, मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर(District Transport Officer Vikram Singh Rathore), जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय एमयू सिद्दीकी, नगर निगम के उपायुक्त आरपी वैश्य, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।