Singrauli News: MP के पहले माईनिंग कॉलेज में होगी डिजिटल लाइब्रेरी और छात्रवास की सुविधा

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

MP के पहले माईनिंग कॉलेज में होगी डिजिटल लाइब्रेरी और छात्रवास की सुविधा

Singrauli News: 60 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले एवं प्रदेश के पहले निर्माणाधीन माईनिंग कॉलेज तियरा में डिजिटल लाइब्रेरी(Digital Library at Mining College Tiara) और छात्रवास की सुविधा भी होगी जिसका सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा निरीक्षण किया जाकर संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देश दिए कि चल रहा निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय में पूर्ण किया जाये।

विदित हो कि यह म.प्र. का पहला माईनिंग कॉलेज(M.P.’s first mining college) है। जहां सिंगरौली जिला में स्थित ग्राम तियरा में संचालित होगा। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। माइनिंग कॉलेज में जहां डिजिटल लाइब्रेरी होगी, वही छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा रहेगीं। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड्डार सहित संविदाकार मौजूद रहे।

Leave a Comment