रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा ये गाना
Singrauli News: विंध्य के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय(Sudhir Pandey, a popular singer of Vindhya) व नेहा कुशवाहा(Neha Kushwaha) के द्वारा गाया गया गाना सिस्टम हमार आय जिसमें मुख्य किरदार रवि शुक्ला राइडर व शिवानी सिंह ने निभाया है। महज 12 घंटे के अन्दर ही इंस्टाग्राम में छा गया दर्शकों के दिल को भा गया ये गाना लगातार ट्रेडिंग में चल रहा है, इंस्टाग्राम यूजर्स इस गाने में ठुमका लगाते रील बनाते नजर आ रहे हैं।सुधीर पाण्डेय ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी हमने अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग अंदाज में नया गाना रिलीज किया है जिसे दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है।हीरो रवि शुक्ला राइडर का साउथ लूक(South look of Hero Ravi Shukla Rider) लोगों का दिल जीत रहा है ।वहीं इस गाने के वीडियो में सहयोगी कलाकार के रूप में सौरभ पाठक, धर्मेंद्र शुक्ला, कृपा रॉय,दीपू वर्मा,राजीव तिवारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।साथ ही इस गाने की म्यूजिक अभिनव सिंह शिवाय (स्टूडियो बनारस) ने दिया है और इस गाने का वीडियो शूट असलम रजा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ है।डिजिटल मार्केटिंग में बिक्कू सिंह मिर्जापुर टीम, हनुमान मिश्रा,अभय किंग,एन के मिश्रा,अनिल शुक्ला,शनि शुक्ला,क्षिप्रा तिवारी,सोनम सिंह, तृषा शुक्ला,रिया पाण्डेय सहित समस्त दर्शकों का अपार सहयोग प्राप्त हुआ।