तेज तूफान का कहर जारी, देखते ही देखते उड़ गए टेंट, हुई फजीहत
Singrauli News: जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। रविवार की शाम करीब 4 बजे धूल भरी आंधी ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान वैवाहिक एवं मांगलिक कार्य के लिए लगे टेंट व्यवसायियों को हुआ है, जहां टेंट उड़ गए। ऊर्जाधानी में पिछले 24 घंटे से मौसम ने करवट बदल लिया है। बीते दिन कल शनिवार की शाम के वक्त बूंदाबांदी हुई थी। तभी से मौसम खुशनुमा हो गया था और पारा भी लुढ़क गया था।
रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। इसके चलते ऊर्जाधानी का पारा अधिकतम 35 डिग्री एवं न्यूनतम 23 डिग्री रहा है। शाम के वक्त धूल भरी आंधी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। करीब 45 मिनट तक तेज तूफान का असर रहा है। इस तूफान से शहर के कई छोटी-छोटी होर्ल्डिंगें उड़ गई। साथ ही तिलकोत्सव व शादी.विवाह के लिए लगे टेंट भी तेज आंधी में देखते ही देखते उड़ गये। वैढऩ, सासन, शिवपहरी, देवसर व चितरंगी इलाके