बुरहानपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथकड़ी समेत फरार आरोपी शिवा महाजन गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

बुरहानपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथकड़ी समेत फरार आरोपी शिवा महाजन गिरफ्तार

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब दो दिन पहले हथकड़ी समेत फरार हुआ अपहरण का आरोपी शिवा महाजन पकड़ लिया गया। आरोपी को शाहपुर क्षेत्र के एक खेत में छिपे हुए गिरफ्तार किया गया।

हथकड़ी सहित हुआ था फरार, मच गई थी खलबली

शिवा महाजन नाबालिग के अपहरण का आरोपी है, जिसे मुंबई से गिरफ्तार कर बुरहानपुर लाया गया था। मेडिकल परीक्षण (एमएलसी) के बाद जब उसे थाने लाया गया, तब वह हथकड़ी लगे होने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद जिलेभर की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया और उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।

शाहपुर के खेत में छिपा मिला आरोपी

पुलिस को सूचना मिली कि शिवा महाजन शाहपुर के ही एक सुनसान खेत में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह फिर से पकड़ में आ गया।

पुलिस की कार्रवाई से लोगों में भरोसा

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों पर विराम लगा है। साथ ही आमजन के बीच एक बार फिर भरोसा जगा है कि कानून के हाथ लम्बे हैं और अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता।

शाहपुर पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके फरार होने में किसी की मिलीभगत की भी जांच की जा सके। जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

Leave a Comment