देवसर: बारिश से जनपद पंचायत देवसर के खड़ौरा गांव की सड़क खाईनुमा नजर आ रही है। सड़क धान रोपने लायक हो गई है। हालत यह है कि 1 किलोमीटर की सड़क से बाइक सवार या फिर पैदल आने जाने वाले लोग जान जोखीम में डालकर निकलने को मजबूर हैं। यहां रहने वाले लोग कई बार प्रशासन विभागों सहित जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनवाने की गुहार लगाई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि खड़ौरा पंचायत में यह समस्या कोई आज की नहीं है, बल्कि कई दशकों से है। बारिश के दिनों में गांव की सड़क खेतों में तब्दील हो जाती है। सड़क की हालात धान रोपने जैसे हो जाती है। हालांकि मिट्टी से लथपथ कीचड़ से भरे सड़क में ग्रामीणों को चलना मजबूरी हो जाती है। वारिस के दिनों में यहां से गांव के किसान, स्कूली बच्चों सहित लोग यहां से जाते हैं और किसानों को खेत तक पहुंचने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो सड़क में कई बार मुरुम के नाम पर हजारों रुपए राशि आहरण भी किया जा चुका है। इसके बाद भी सड़क कीचड़ से लथपथ है। पहली बारिश ने ग्राम पंचायत की सड़क की पोल खोल कर रख दी है।
sell 10 rupee note : यहां बेचें 10 रुपए का नोट 4 लाख रुपए में! जानें कैसे
सड़क और खेत में अंतर नहीं
बारिश के दिनों में खेत और सड़क में कोई अंतर नजर नहीं आता। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर धान रोपाई हो सकती है। लोगों ने कहा कि लगातार बारिश होने के बाद तो सड़क पर खेत भी नहीं बचता है। सड़क तालाब बन जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की मुख्य सड़क होने के बावजूद भी वाहन लेकर यहां आने से लोग डरते हैं। यहां के इस सड़क में सिर्फ ट्रैक्टर या बैलगाड़ी ही चल सकते है।
MP SI Transfer List : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव,55 उपनिरीक्षकों का तबादला