बोलेरो की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत, गाँव में हड़कंप
सिंगरौली: जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदनिया प्रथम में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरिया मैदान के पास बकरियाँ चरा रही एक मासूम बच्ची को बोलेरो वाहन चला रहे एक व्यक्ति ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर चितरंगी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस आरोपी चालक और बोलेरो वाहन की तलाश कर रही है।