Share this
इन्दौर (ईएमएस) चोरी और सीना जोरी के एक अनोखे मामले में आरोपी ने फरियादी को धमकी दी है कि, यूपी आ गया हूं, दम है तो तो आकर पकड़ ले, पैरों पर नहीं जाएगा। आरोपी फरियादी का नौकर ही है, और वह उसके आठ लाख रुपए लेकर भाग गया है।
मामला इन्दौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है जहां दो दिन पहले एक बर्तन व्यापारी का नौकर उसके आठ लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। मामले में बर्तन व्यापारी पंकज कसेरा ने गांधीनगर थाने में अपने नौकर संदीप के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराते पुलिस को बताया था कि उसने उसे चाय लाने एक्टीवा से भेजा था। एक्टीवा में कलेक्शन के आठ लाख रुपए थे। संदीप को इस बात का पता था जिस पर वह एक्टीवा लेकर भाग गया।
रिपोर्ट के बाद एक्टीवा तो अरविंदो अस्पताल के पास मिल गई थी लेकिन आरोपी आठ लाख सहित फरार हो गया। पकंज उसे लगातार फोन लगा रहा था जोकि बन्द आ रहा था। आज जब उसका फोन लगा तो वो बोला कि, यूपी आ गया हुं, दम है तो आकर पकड़ ले, पैरों पर नहीं जाएगा। व्यापारी ने पुलिस को यह बात बताई। पुलिस अब नंबर के आधार पर आरोपी की लोकेशन निकालकर उस तक पहुचने का प्रयास कर रही है।
Chhindwara news – जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदें है आदिवासी- नकुलनाथ