दामाद का झगडा बचाने में सास की पिटाई- MP NEWS

Share this

दामाद का झगडा बचाने में सास की पिटाई

इन्दौर (ईएमएस)। चंदन नगर में एक महिला के साथ दो गुंडों ने मारपीट की । महिला के दामाद से दोनों बदमाश झगडा कर रहे थे

महिला उन्हें समझाने गई तो आरोपियों ने उसी के साथ मारपीट की चंदननगर थाने में शबनम पति शौकत निवासी जगन्नाथ पुरी की की शिकायत पर आरोपी इरफान और समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शबनम ने पुलिस को बताया कि उसके जमाई कबीर के साथ दोनों आरोपी झगडा और मारपीट कर रहे थे, शबनम ने झगड़ा खत्म करवाने की कोशिश की और कादिर से कहा कि तुम जाकर रिपोर्ट करो, इसी बात को लेकर इरफान और समीर महिला से नाराज हो गए उन्होंने उसे लात घूंसो से पीट डाला।

कोहरे से ट्रेन और विमान सेवायें प्रभावित – nai taaqat news

Leave a Comment