Share this
गुना-। सिटी कोतवाली थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 9 राठौर मोहल्ला निवासी एक महिला ने कलेक्टोरेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर इच्छा मृत्यु मांगी। दरअसल महिला पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके परिवार से खासे हैं। विगत दिनों उक्त पड़ोसन ने उन पर झूठा मामला दर्ज करा दिया। यहां तक की उनकी ससुराल में रहने वाली बेटी और दामाद का भी झूठा नाम रिपोर्ट में लिखा दिया। जिसके चलते परिवार खासा परेशान हैं। पड़ोसी की प्रताडऩा से परेशान महिला ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर इच्छा मृत्यु मांगी। इस संबंध में फरियादी महिला सुकुनबाई पत्नी शिवलाल कुशवाह ने बताया कि वह राठौर मोहल्ले में रहते हंै।
उनके सामने घर के सामने रेखा रजक पुत्री सांवलिया रजक तथा उसके पास में सांवलिया रजक, शारदा रजक एवं भाई नीरज रजक रहते हैं। जो आए दिन उन्हें परेशान करते हैं। पुलिस में बार-बार झूठी शिकायतें करते हैं। जिसके कारण वह काफी परेशान हैं। महिला के अनुसार उनके पति बीमार रहते हैं और वह हाट बाजार करके परिवार का पेट पालती हैं। इस दौरान रात को वह अपनी टैक्सी घर के आगे खड़ी करते हैं तो रेखा रजक एवं उसके परिवारजन आए दिन उसके साथ विवाद करते हैं। यही नहीं उसकी झूठी शिकायतें थानों में करते हैं। जिस पर पुलिस भी बिना जांच पड़ताल के उनके ऊपर मुकदमा लाद देती है। जिसके कारण उनका जीवन दुश्वार हो गया है। महिला के अनुसार उनकी बेटी अपनी ससुराल सिरसी मऊ में है, लेकिन पड़ोसन ने उसका नाम भी झूठा लिखा दिया। कलेक्टर को दिए आवेदन में महिला ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी है।
https://naitaaqat.in/?p=167912