Singrauli breaking news: डी ग्रेड छात्रों के लिए लगाएं विशेष कक्षाएं, रटन विद्या नहीं विषय का वास्तविक मतलब बताएं

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

डी ग्रेड छात्रों के लिए लगाएं विशेष कक्षाएं, रटन विद्या नहीं विषय का वास्तविक मतलब बताएं

Singrauli. कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे Student जो D-E grade में हैं, उनके लिए विशेष classes का संचालन कराएं। लोक शिक्षण संचालनालय से विशेष classes के लिए प्राप्त अभ्यास पुस्तिका एवं Subject विशेषज्ञों द्वारा निर्मित वन लाइनर question bank का अभ्यास करवाएं। यह निर्देश जिला पंचायत संभागार में ऑपरेशन निखार Examination पर संवाद कार्यक्रम में रीवा संभागायुक्त BS जामोद ने दिया।

संभागायुक्त ने कहा, कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के त्रैमासिक परीक्षा की मेरिट सूची अनुसार दस छात्र एवं 12वीं के संकायवार त्रैमासिक परीक्षा की मेरिट सूची अनुसार दस छात्रों का चयन कर विशेष कक्षा का नियमित संचालन किय जाना है। साथ ही साप्ताहिक मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, सभी जिलों में ऑपरेशन निखार अभियान चलाकर दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है, जो विद्यार्थी डी एवं ई ग्रेड में हैं उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराएं। सभी स्कूलों में विशेष कक्षाएं लगाकर हर सप्ताह विद्यार्थियों का मूल्यांकन करें। संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के सीइओ गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, जेडी संतोष त्रिपाठी, जिपं के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, सहायक संचालक कविता त्रिपाठी, प्राचार्य डाईट रोहणी पाण्डेय सहित विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। संभागायुक्त ने कहा कि दसवीं व बारहवीं में त्रैमासिक परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 10-10 छात्रों का चयन कर उन्हें बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रतिदिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर छात्र के अनुपस्थित होने का कारण पूछें।

Leave a Comment