Share this
जबलपुर, (ईएमएस)। रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी दुबरी कलाँ और विजयसोता स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने और गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया हंै।
इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाडिय़ों की समयबद्धता में सुधार होगा। गाड़ी संख्या ०६६२३, ०६६२४ कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी १० फरवरी से २४ फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या ११६५१ जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ९ फरवरी से २४ फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या ११६५२ सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस १० फरवरी से २५ फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या २२१६५ भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस १०, १४, १७ एवं २१ फरवरी को तथा गाड़ी संख्या २२१६६ सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस १३, १५, २० एवं २२ फरवरी २०२४ को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या २२१६७ सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ११ एवं १८ फरवरी २०२४ को तथा गाड़ी संख्या २२१६८ निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस १२ एवं १९ फरवरी २०२४ को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या १३०२५ हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस १२ एवं १९ फरवरी को तथा गाड़ी संख्या १३०२६ भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस १४ एवं २१ फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या १९६०८ मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस १२ एवं १९ फरवरी को तथा गाड़ी संख्या १९६०७ कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस १५ एवं २२ फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या १८००९ संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ९, १६ एवं २३ फरवरी २०२४ को तथा गाड़ी संख्या १८०१० अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ११, १८ एवं २५ फरवरी को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या १९४१३ अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस १४ एवं २१ फरवरी को तथा गाड़ी संख्या १९४१४ कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस १७ एवं २४ फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।
Old Note: चंद मिनटों में किस्मत बदल देगी ये ट्रैक्टर वाला 5 रूपये का पुराना नोट, जानिए कैसे