ब्लैक आउट चैप्टर २ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

अभियंता महेश कुमार दुबे ने बनाया कीर्तिमान

जबलपुर, (ईएमएस)। बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं अपने व्यंग्य चित्रों से शहर में ख्यातिलब्ध कलाकार होने के साथ ही म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. के कार्यालय एम.टी.आर.यू. संभाग में पदस्थ सहायक अभियंता महेश कुमार दुबे ने कला के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया हैं। उनके द्वारा रचित ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित पुस्तिका ब्लैक आउट चेप्टर २ को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. के जनसंम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित इस पुस्तिका में अपने उपभोक्ताओं को व्यंग्य चित्रों के माध्यम से बिजली बचत करने चोरी रोकने एवं सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरणादायक संदेश दिये गये है। इस पुस्तिका का प्रचार प्रसार पूर्व क्षेत्र कम्पनी द्वारा अपने मैदानी कार्यालयों एवं शहर के विद्यालयों में किया जा रहा हंै।

 

इस तरह अपने आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने व्यंग्य चित्रों से सुसज्जित ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित पुस्तिका का प्रकाशन एवं प्रसार प्रथम बार पूर्व क्षेत्र विद्युत कम्पनी द्वारा किया गया। इस तरह का नवीनतम प्रयास आज तक देश की किसी भी विद्युत कम्पनी द्वारा नहीं किया गया है। श्री दुबे की इस उपलब्धि एवं उनके द्वारा अनवरत वर्षो से ऊर्जा संरक्षण के कार्यों में सकारात्मक सहभागिता के लिये २६ जनवरी को प्रबंधक निदेशक, म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि. वि.कं.लिमि. एवं प्रबंध निदेशक, म.प्र. पॉवर मेंनेजमेंट, कं. लिमि एवं अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक (मा. स.एवं प्र.) पूर्व क्षेत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक से सम्मानित किया गया।

 

 

किडनी देकर पिता ने बचाई बेटे की जान एम्स भोपाल में किया किडनी का सफल ट्रांसप्लांट

Leave a Comment