Share this
माइक्रोसॉफ्ट 3 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनी
न्यूयॉर्क (ईएमएस)। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 3 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 249.40 लाख करोड़ रुपए के मार्केट वैल्यू को पार कर लिया है। बुधवार को ट्रेड के दौरान शेयर में 1.7 प्रतिशत का उछाल आया और ये 405.63 डॉलर (33,675) पर पहुंच गए, जिससे कंपनी ने पहली बार यह आंकड़ा छुआ।
हालांकि, इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट का शेयर थोड़ा नीचे आया और ये 402.56 डॉलर (33,472) के स्तर पर बंद हुए। इससे कंपनी का मार्केट कैप नीचे गिरकर 2.99 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की टॉप कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट दूसरे नंबर पर है।
https://naitaaqat.in/?p=167471