Share this
Record का किया अवलोकन, लंबित प्रकरणों की निकासी के दिये आवश्यक निर्देश दिया
Singrauli Breaking News: Police महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन रीवा ने आज दिन शुक्रवार 20 December को Singrauli पहुंचे। जहां Singrauli थाना का वार्षिक निरीक्षण करते हुये रिकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। Police महानिरीक्षक Rewa जोन रीवा ने थाना Vindhyanagar के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, निगरानी file एवं थाना की साफ-सफाई का अवलोकन व निरीक्षण किया।
साथ ही Computer कक्ष, CCTNS कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक का निरीक्षण किया एवं Station आने वाले फरियादियों की सुविधा सहजता के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। women एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के Base पर सुनवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। Police महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा नें निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन कर लंबित अपराधिक, मर्ग, चालान प्रकरणों की समीक्षा की एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
थाना में साफ.-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए हिदायत देकर संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचना व शिकायतों के समयबद्ध के निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए आश्यवक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान थाने में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी की समस्या सुनकर निराकरण के लिए आश्वस्त किया गया एवं वर्ष भर में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिये गये । थाना निरीक्षण के दौरान एसपी, एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी अर्चना दिवेदी एवं थाना का स्टाफ मौजूद रहा।