Share this
परिवारों में जश्न का माहौल, सरकार ने सस्ता किया LPG गैस सिलिंडर के दाम
India Breaking News: 2025 का युग शुरू होने से पहले नए साल में 10 दिन और नए साल में सभी देशवासियों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन सस्ते गैस सिलेंडर को मंजूरी देने से पहले Government ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। भारत सरकार(Government of India) ने LPG गैस सिलिंडर का दाम घटाकर गरीब परिवरो को खुश और खुसहाल कर दिया, जिससे हर परिवार LPG गैस का इस्तमाल कर सकता है
LPG गैस सिलिंडर में गिरावट होने की संभावना
आपको 525 रुपए एलपीजी गैस सिलेंडर मिल जाएगा यह बात हो रही है कंपोजिट गैस सिलेंडर की जिसका दायरा Government दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब राजधानी Delhi सहित Country के कई अन्य शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर की मंजूरी दी है। जिसका सीधा लाभ कम खर्च वाले लोगों को मिलेगा क्योंकि सिलेंडर के रेट आम घरेलू सिलेंडर से 275 रुपए कम होंगे December month के सिर्फ 10 दिन शेष रह गए हैं। देश के हर नागरिक और व्यक्ति को अगले माह की पहली तारीख का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बार सिर्फ तारीख ही नहीं बल्कि साल भी बदल जाएगा। इससे पहले सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर को हरी झंडी दिखा दी है और गैस सिलिंडर की प्राइस में काफी गिरावट किया है सरकार ने, जिससे आम जनता को काफी कमी महसुश हुई है बताते चलें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम तो हर महीने कुछ ना कुछ बदलते रहते हैं। लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में ज्यादा बदलाव नहीं होता इसलिए लोगों को प्रतिमाह धैर्य के सिवा और कुछ नहीं मिलता