शेयर बाजार में अवकाश के दिन भी ट्रेडिंग….जाने क्यों

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

शेयर बाजार में अवकाश के दिन भी ट्रेडिंग….जाने क्यों , स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई और एनएसई ने जारी किया था सर्कुलर

मुंबई,(ईएमएस)। Share Market  में शनिवार को भी स्पेशल ट्रेडिंग होगी। बता दें कि शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

बीते दिनों स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई और एनएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था। सर्कुलर के मुताबिक डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर स्विच करने के लिए 2 विशेष लाइव सेशन आयोजित होगा। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और यह सुबह 10:00 बजे समाप्त होगा। वहीं, दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होकर 12:30 बजे बंद होगा।

दरअसल, ट्रेडिंग सेशन के द्वारा देखा जाएगा कि इमरजेंसी के हालात में सर्वर की कैपिबिलिटी कितनी है। इसके तहत स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट का ट्रायल होगा। स्टॉक एक्सचेंजों का मकसद है कि विषम परिस्थिति में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रखी जा सके। मान लो किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य परिस्थितियों में ट्रेडिंग को डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनी रहेगी और ट्रेडिंग भी सुचारू रूप से चलता रहेगा।
सर्कुलर के मुताबिक शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इसकी टाइमिंग कुछ ऐसी होगी-

सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सत्र होगा।

इसके बाद सामान्य बाजार सुबह 9:15 बजे खुलेगा और 10:00 बजे बंद हो जाएगा। इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी।
दूसरा सेशन डीआर साइट पर
-प्री-ओपन सेशन सुबह 11:15 बजे शुरू होगा और यह 11:30 बजे समाप्त होगा।
-सामान्य बाजार सुबह 11:30 बजे खुलेगा और दोपहर 12:30 बजे बंद होगा।
-क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा।
-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की भी ट्रेडिंग टाइमिंग यही होगी।

 

इंदौर सर्राफा बाजार  – Indore bullion market

 

इन्दौर बाजार भाव  – Indore market price

Leave a Comment