एनएसयूआई नेता पर दुष्कर्म का आरोप

Share this

रायपुर,(ईएमएस)। यहां के डीडी नगर थाने में एक पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। ये आरोप एनएसयूआई नेता पर लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी निखिल बघेल ने जिम से कैफे ले जाने के बहाने अपने घर ले जाकर महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता बीबीए व नीट की तैयारी कर रही है।

पीड़िता के मुताबिक एक फरवरी को निखिल पीड़िता को वॉट्सऐप पर मैसेज कर मिलने की जिद करने लगा। शाम करीब 7.20 बजे फोन कर कहा कि मैं जिम के नीचे खड़ा हूं आप मिलने आ जाओ। मैं नीचे निखिल बघेल से मिलने गई तब उसने बताया कि पास ही सुंदरनगर में उसका कैफे है चलो वहीं चल कर बात करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि मैं भरोसा कर बाइक पर बैठकर चली गई। लेकिन कैफे ना ले जाकर वह मुझे अपने घर ले गया।

बोला कि मम्मी घर में हैं तुम अंदर जाओ। फिर निखिल किचन में चाय बनाने गया। उसके बाद मुझे बेडरूम ले गया और जबरन फिजिकल रिलेशन बनाए। उसने वादा किया कि मैं तुमसे शादी करूंगा। इसके बाद मुझे जिम के पास छोड़कर शादी में जाने की बात कहकर चला गया। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी। जिस पर डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Bajaj Pulsar NS125 लांच शानदार फीचर्स , इतने कीमत में…. बाकी गाड़ियों को देगीं मात 

Leave a Comment