चीन से लौटते ही आंख दिखाने लगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

Share this

चीन से लौटते ही आंख दिखाने लगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू
हमें धमकाने का लाइसेंस किसी को नहीं

नई दिल्ली (ईएमएस)। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammed Muizzu) चीन के पांच दिवसीय दौरे के बाद स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने maldives लौटते ही दो टूक कह दिया है कि हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है। मुइज्जू ने कहा कि हम भले ही छोटा देश हो सकते हैं लेकिन इससे किसी को भी हमें बुली करने का लाइसेंस नहीं मिलता। हालांकि, मुइज्जू ने प्रत्यक्ष तौर पर किसी का नाम लेकर ये बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना भारत की तरफ है।

चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने पांच दिन के अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। उनका ये दौरा ऐसे समय पर हुआ था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों को सस्पेंड किया गया। इस मामले को लेकर भारत और मालदीव दोनों देशों में राजनयिक विवाद बढ़ा हुआ है।

मुइज्जू ने चीन से लगाई थी गुहार

भारत में चल रहे बॉयकॉट मालदीव के ट्रेंड के बीच मुइज्जू ने चीन से अपील की थी कि वो अधिक से अधिक चीनी पर्यटकों को मालदीव भेजे। मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए मुइज्जू ने कहा था कि कोविड से पहले हमारे देश में सबसे अधिक पर्यटक चीन से आते थे। मेरा अनुरोध है कि चीन को ऐसा करने के लिए फिर से अपनी कोशिशें तेज करनी चाहिए।

 

पेंटागन के ऑडिट में खुलासा; मंत्रालय ने अपने ही विभाग की रिपोर्ट को गलत बताया

अमेरिका ने फिर यमन पर हमला किया –

Leave a Comment