बिहार की नदियों और तालाबों से एकत्र की गई मिट्टी अयोध्या पहुंची

Share this

Ayodhya (ईएमएस)। अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीराम तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को रविवार को बिहार के नदियों व मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंपी।

केंद्रीय मंत्री चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) के नेतृत्व में बिहार की उन सभी जगहों से मिट्टी व जल अयोध्या लाया गया है, जहां भगवान श्री राम के चरण पड़े थे।

बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में निकली यात्रा के दौरान प्रमुख मंदिरों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या धाम में श्री राय को सौंपा गया। आविर्भाव यात्रा कहलगांव भागलपुर बिहार से निकली थी। इसमें उत्तरायण गंगा जल एवं मृतिका वशिष्ठेश्वर धाम, श्रृंगी ऋषि तपस्थल, कहलगांव, गंगा जल एवं मृतिका बाबा बृधेश्वरनाथ, गंगा जल एवं मृतिका बाबा मानसकामना महादेव, चंपानगर,गंगा जल एवं मृतिका बाबा अजगैबीनाथ महादेव, सुल्तानगंज, अंग जनपद, भागलपुर, शामिल रहे।

इसी तरह इसमें ऋषि श्रृंगी कुंड जल एवं मृतिका, जलप्पा मंदिर, लखीसराय, मंदार पर्वत क्षेत्र, काशी विश्वनाथ पापहरणी जल मृतिका एवं बाबा मधुसूदन जल बौंसी, बांका, विष्णुपद मंदिर गया जी तीर्थ क्षेत्र, फल्गु नदी जल एवं मृतिका, गया, चंडिका स्थान, गंगा जल एवं मृतिका, कष्टहरनी घाट, मुंगेर, बिहार की मिट्टी व जल शामिल हैं।

मिथिला क्षेत्र बिहार की यात्रा सीता माता मायका मिथिला से मां जानकी का वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार, मखाना लेकर पहुंची। साथ ही चिरांद तीर्थ, सरयू, सोन एवं गंगा संगम का जल एवं मृतिका सारण, छपरा, बिहार की भी मिट्टी व जल एकत्रित कर अयोध्या धाम लाया गया।

 

https://naitaaqat.in/?p=164601

Leave a Comment